लाल टोपी समाजवादी संघर्ष की निशानी है – जमील सिद्दीकी
प्रदेश की जनता ने अपना जनादेश दे दिया है हमारी रैलियों में ट्रेक्टर ट्राली पर लादकर भीड़ नहीं लाई जाती है ये जनता का प्यार है विश्वास है जो खुद चलकर आ रही बदलाव के लिए अखिलेश यादव पर जनता को पूरा भरोषा है |
मनीष सिंह
शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर
2022 के विधान सभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं हर लिहाज से यह चुनाव बहुत अहम है यह चुनाव अमीरों का साथ देने वाली पार्टी बनाम आम जनता की समर्थक पार्टी के बीच है | पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जमील सिद्दीकी अपने समर्थकों के साथ बैरिहवा ,दूधवनिया ,तुलसियापुर , बेलवा आदि गाँव में क्षेत्र की जनता के साथ बैठकर समाजवादी पार्टी को आगामी विधान सभा में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने पर चर्चा की ।पूर्व विधान सभा प्रत्याशी व नौगढ़ के पूर्व चेयरमैन ने मौजूदा सरकार द्वारा दिखाए गए सपने और वर्तमान समय में उसकी हक़ीक़त को जनता को बताया । लोगों को संबोधित करते हुवे कहा कि बी जे पी मान चुकी है उसका मुकाबला इस बार सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी से ही है अभी से सांस फूल रही है काम की बात नहीं । बस हिन्दू – मुस्लिम , मंदिर – मस्जिद और कुछ नहीं जनता मदारी के सारे मंतर और खेल देख चुकी है अब कोई मंतर नहीं चलने वाला अब जनता अपना खेल दिखाएगी जब से प्रदेश सरकार में बी जे पी की सत्ता बनी है तब से आम आदमी के जीवन कठिन हो गया है । भरष्टाचार अपने चरम सीमा पर है , किसान अपनी फसल सरकारी खरीद केन्द्रों पर नहीं बेच प् रहा है | डीजल पैट्रोल के दाम आसमान पर पहुँच चुका है जबकि खरीद बहुत ही सस्ता है उन्होंने कहा कि जब जब तेल के दाम बढ़ते है पूरे देश में सामान की कीमतें बढ़ जाती हैं अधिकारी बेलगाम हो गए हैं जनता की सेवा करने के बजाय अडानी और अम्बानी का विकास हो रहा है ये बड़ा सवाल है | आज किसान , मजदूर मध्यम वर्ग परेशान है उसकी रोजी रोटी सिमट गई है। इस दौरान तुफेल अहमद , परमेशवर यादव , दिनेश कुमार , प्रदीप कुमार , राजेश कुमार , अनिरुद्ध तिवारी , अनिल पाण्डेय आदि के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।