अन्न पूर्ण योजना के तहत पात्र कार्ड धारकों को बांटे गए चावल गेहूं तेल नमक और चना
संजय पाण्डेय / मो अमान
खुनुवा / शोहरतगढ़
प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण योजना के अन्तर्गत रविवार को श्रीमती बबिता कसौधन अध्यक्ष आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ की देखरेख में कोटेदारों रवीन्द्र कुमार नीबी दोहनी एव प्रभु नाथ कोटेदार के दुकान पर पहुंचकर आए हुए सभी लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क खाद्य राशन ( चावल, चना, नमक व शुद्ध खाद्य तेल)वितरित किया |
वहीं दूसरी ओर अन्नपूर्णा अन्न योजना अन्तर्गत केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा जनकल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजना के तहत आज शोहरतगढ़ तहसील के मदरहना जनूबी ग्राम पंचायत महली में फ्री में कार्ड धारकों को चावल ,गेहूं, तेल,नमक, और चना वितरण किया गया।वितरण कार्यक्रम महला चौरहे पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कोटेदार जैसराम चौधरी के यहां हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के मंडल अध्यक्ष शोहरतगढ़ के इंद्रेश चौरसिया रहे । बतौर मुख्य अतिथि श्री चौरसिया ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा कल्याणकारी योजना से तमाम गरीबों को जीवन यापन करने में वरदान जैसा है,सरकार की मंशा है कि कोई भी ब्यक्ति, देश प्रदेश जहां भी हो,कोई भूखे पेट न रहे,सरकार सामूहिक विवाह जैसे भी नीति लागू कर तमाम गरीबों को दामपत्य सूत्र में बांधने जैसा कदम उठाने से लोगों का भला हो रहा है,सरकार सबका साथ, सबका विकास के नारे के तहत हर पल लोगों को खुशी जीवन की ब्यवस्था को तत्पर है।
उक्त योजना के तहत लाल कार्ड, यानी अन्त्योदय कार्डधारकों को कुल 15किलो चावल,20किलो गेहूं,01किलो चना,01किलो नमक व 01लीटर खाद्य तेल वितरण किया गया, वहीं सफेद कार्डधारकों ,पात्रगृहस्थी ,वालों में 05किलो प्रति यूनिट के हिसाब से गेहूं ,चावल, तथा हर कार्ड पर नमक, तेल,चना समान रूप से वितरण कराया गया।संचालन शिव शंकर चौरसिया ने किया।
उक्त मौके पर ग्राम प्रधान गंगाराम पासवान, मोल्हू, सुभावती, विजय चौधरी,नेपाली यादव, डा.बंगाली, अब्दुल करीम, हरीराम, बुद्धिराम,व बी.डी.सी. समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।