मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम – 83 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे ग्राम प्रधानों की भूमिका अहम
मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल और विशिष्ट अतिथि विधायक अमर सिंह चौधरी ने नव दम्पती को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की | सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर सामूहिक विवाह का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है
मनीष सिंह
बढ़नी / सिद्धार्थनगर
विकास खंड बढ़नी में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 83 जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंधे इन जोड़ों को योजना के तहत आवश्यक उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल वह विशिष्ट अतिथि शोहरतगढ़ विधायक अमर सिंह चौधरी ने सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचकर परिणय सूत्र में बंधे नवविवाहित जोड़ों को मंगल भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस दौरान डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने अपने संबोधन में कहा की शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक जोड़े के विवाह पर 51000 खर्च किया गया है कन्या के बैंक खाते में 35000 की धनराशि भेजी जा रही है और आवश्यक सामान भी दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पद के दायित्व को योगी जी को दिया । जबसे उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है तभी से मुख्यमंत्री योगी जी ने तय किया है कि अगर उत्तर प्रदेश में हमारी कोई बेटी है कोई कन्या है तो वह गरीबी – निर्धनता के कारण माता-पिता के अभावग्रस्त होने पर उसके हाथ पीले करने में कठिनाई है तो अब नहीं होगी उसकी चिंता अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी करेंगे इस दौरान विकास खंड अधिकारी सतीश सिंह जिला पंचायत सदस्य राजन कुमार ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी , नरेंद्रमणि त्रिपाठी ,फतेह बहादुर सिंह, पवन मिश्रा , प्रधान मो इमरान , तव्रेज आलम ,राजेश कुमार पाठक, मंडल अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ,पूर्व प्रधान अनुज चौधरी , प्रधान नसीम खान , मोबस्सिर हुसैन , प्रधान अब्दुर्र्रशीद , बी डी सी जमाल खान , सफीक प्रधान ,पिंटू पाठक, विंध्याचल शुक्ल, शारिक खान, दुर्गेश, संजय, यशोदा नंद मिश्रा, नरेश वर्मा , प्रधान अलीमुल्लाह,मुजीबुर्रहमान, किस्मत अली आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान अनुज चौधरी ने किया।