करंट लगने से महिला की मौत
Vishal dubey शोहरतगढ़
तहसील क्षेत्र के जोगिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बरैनिया में 55 वर्षीय एक महिला इनवर्टर ऑन करते समय विद्दुत की चपेट में आ गयी, इलाज के लिए परिजन उसे हॉस्पिटल पहुचाते ही रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।
घटना स्थल से मिली जानकारी के मुताबिक बरैनिया निवासी मोमिना खातून पत्नी मोहम्मद इस्लाम उम्र करीब 55 वर्ष शाम की नमाज पढ़ने के लिए उजु आदि बनाकर इनवर्टर ऑन करने गयी, इसी बीच स्विच दबाते समय वह विद्दुत के चपेट में आ गयी। बताया जाता है कि 55 वर्षीय महिला की वही मौत हो गयी थी, लेकिन आनन फानन में उसे शोहरतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि करीब 1 घण्टा पहले की महिला की मौत हो चुकी है। घटना शाम करीब 6 बजे की बताई जाती है। विदित हो कि 5 लड़के और 2 लड़कियों में 2 लड़के इस्तेखार अहमद, अजहर अहमद की शादी नहीं हुई है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर हल्का लेखपाल अब्दुल कयूम ने बताया कि क्षेत्र में हृदयविदारक घटना घटी है, घटना की जाँच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजकर कार्यवाही की जा रही है।
मौके पर पहुँचे सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरी टीम पीड़ित परिजन के साथ है। शासन स्तर से मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, आज ही घटना की सूचना सांसद साहब को दी गयी है। इस दौरान ग्राम प्रधान नईम समाजसेवी इसरार आदि मौजूद रहे।