विभिन्न धाराओं में उसका पुलिस ने पाँच को भेजा जेल
देवेन्द्र श्रीवास्तव
थाना उसका बाजार सिद्धार्थनगर। जनपद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के आदेश पर अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सुरेश चन्द्र रावत के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में राविवार को मुकदमा अपराध संख्या 5461/16 धारा 323/504/506 आईपीसी एवं फौजदारी वाद संख्या 765/8 धारा 4/25 आर्म्स ऐक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गण संजय उर्फ़ विजय कुमार पुत्र राम नरायन एवं हेमन्त पुत्र रामनारायन साकिनान मरवटिया माफी तथा मनोज कुमार पथरकट्ट पुत्र लाल चन्द्र साकिन महुरैया थाना उसका बाजार,सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।इसी प्रकार मु0अ0सं0 176/2022 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित चल रहे अभियुक्त गण क्रमशः रामू साहनी पुत्र स्व. परशुराम साकिन भिटिया तथा रवि रस्तोगी पुत्र सोमई साकिन मदनपुर थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर को मुकामी थाना की दूसरी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। इन दोनों वांछित अभियुक्तो के पास से पुलिस ने एक अदद टुल्लू पम्प व एक अदद कामर्शियल मोटर भी बरामद किया है।अपराधियो के विरुद्ध चलाये जारहे विशेष अभियान में उसका पुलिस की दोनों टीम में उप निरीक्षक
राजकेश्वर कुशवाहा,आरक्षी सीमान्त यादव,आनन्द निषाद, विजय कुमार ,उपनिरीक्षक रामजी यादव ,मनीष कुमार यादव अनुपम कुमार यादव आदि शामिल रहे।