त्योहारों के मद्दे नजर शांति कमेटी की बैठक , परंपरा के अनुसार मनाए त्योहार
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर।थाना स्थानीय परिसर में सन्निकट त्यौहारो और विविध सूचनाओ के मद्देनजर ग्राम प्रहरियो(चौकीदार) की बैठक बुधवार को संम्पन्न हुई। जनपद पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के आदेश पर व अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत के कुशल पर्यवेक्षकत्व में तथा सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में स्थानीय थाना के पुलिस कर्मी व चौकीदारो की उपस्थिति में आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा व दशहरा में गांव से सम्बंधित विविध सूचना उपलब्ध कराते हुए त्योहारों में अपने दायित्वपूर्ण भागीदारी की अपेक्षा जतायी गयी।बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि ग्राम प्रहरी (चौकीदार ) गाँव का वह इकाई होता है जिसकी पहुँच गाँव के आम से लगायत खास तबके के भीतरी चौखट तक होती है। ग्राम प्रहरी से मिलने वाली ससमय सूचना से अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलती है।इस लिहाज से ग्राम प्रहरी सूचनातंत्र का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है। उन्होंने ग्राम प्रहरियो से त्योहारों को सूचिता और पारदर्शिता से सकुशल निपटाने में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं जाने की अपेक्षा व्यक्त किया ।बैठक के इसी क्रम में प्रशासन व उच्चाधिकारियो से प्राप्त आदेशो/निर्देशो के शत प्रतिशत पालन कराने तथा आगामी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भी निर्देशित किया गया ।