राष्ट्रीय पोषण माह के तहत संतुलित आहार और कुपोषण से मुक्ति के लिए जागरुकता रैली
abhishek shukla
डुमरियागंज। स्थानीय ब्लॉक परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से शुक्रवार की दोपहर राष्ट्रीय पोषण माह के तहत संतुलित आहार और कुपोषण से मुक्ति के लिए जागरुकता रैली निकाली गई। अच्छे स्वास्थ्य के लिए गर्भवती महिलाओं और बच्चों समेत हर व्यक्ति को पौष्टिक आहार अपनाने पर जोर दिया गया।
सीडीपीओ कार्यालय से वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था के बैनर तले सीडीपीओ संजय कुमार गुप्ता की अगुवाई में राष्ट्रीय पोषण जागरुकता रैली निकाली गई। मंदिर चौराहा होते हुए रैली नगर स्थित मैरिज हाल तक गई। सीडीपीओ संजय कुमार गुप्ता और वर्ल्ड विजन इंडिया के संजीव कुमार तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हरी सब्जी, फल, दूध आदि का नियमित सेवन करने और सेहत के प्रति गंभीर रहने के लिए जागरूक किया। इस दौरान एडीओ पंचायत बृजेश गुप्ता, एडीओ आईएसबी शिव बहादुर, मानसी पटेल, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर आशा यादव, कार्यकर्ती संतोष कुमारी, नुसरतजहां व सबिता आदि मौजूद रहीं।