सिद्धार्थ नगर – कथित पी एफ आई कार्यकर्ता गिरफ्तार

abhishek shukla

सिद्धार्थनगर। पीएफआई (पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने का इनपुट मिलने के बाद एसटीएस ने छापा मारकर शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अतरी कस्बे में बृहस्पतिवार रात छापा मारकर एक संदिग्ध को पकड़ा।

अनीसुर्रहमान नामक व्यक्ति को टीम अपने साथ ले गई। टीम ने किसी को कोई जानकारी देने से इन्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार रात एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) की टीम सुरक्षा एजेंसी के साथ शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अतरी कस्बे में पहुंची। टीम के सदस्य अनीसुर्रहमान के घर पहुंचे। तस्दीक करने के साथ ही उसे दबोच लिया। उसके घर कुछ सामान और कागज भी जब्त किया। इसके बाद पूछताछ के लिए उसे अपने साथ लेकर ली गई। किसी ने जानकारी लेने की कोशिश की तो टीम के सदस्यों ने सीधे तौर पर मना कर दिया। बताया जा रहा है कि अनीसुर्रहमान तीन भाई हैं।

दो कमरे का घर है और उसके माता पिता अलग रहते हैं। बताया यह भी जा रहा है कि वह पढ़ा-लिखा नहीं है। लेकिन गुमसुम रहने और अकेले चलने से लोग संदेह व्यक्त कर रहे थे। इस संबंध में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि शोहरतगढ़ कस्बे से एटीएस एक संदिग्ध पीएफआई सदस्य को पूछताछ के लिए ले गई है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post