सरयू नहर के पास पानी का निकास न होने के कारण मधवानगर गांव के घरों में घुसा पानी
हरिजन आबादी में कई दिनों से जल जमाव के कारण बीमारी फैलने के खतरे से लोग परेशान दलित परिवार के दो बच्चों को सांप के काटने की आशंका में पीएचसी बढ़नी पर कराया इलाज
Moon Red
बढ़नी सिद्धार्थ नगर ( स्वरूप संवाददाता ) ढेबरुआ थाना क्षेत्र के विकास खंड बढ़नी के बगल ग्राम पंचायत घरुआर अंतर्गत ग्राम सभा मधवानगर में बरसात के पानी का निकास न होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा है, जिससे घर में रखा हुआअनाज व पशुओं का भूसा चारा खराब होने लगा है। बीते कई दिनों से हरिजन बस्ती में जल जमाव के कारण लोगों में जहां संक्रमण बीमारी के फैलने का डर सता रहा है तो वहीं दलित परिवार के दो बच्चों को किसी सांप जैसे जानवर के काट लेने की आशंका में पीएचसी बढ़नी पर इलाज करवाने के बाद लोग और घबरा गये है। बताया जाता है कि नहर विभाग के द्वारा पानी निकास को लेकर जेसीबी से खुदाई कर नाला बनाने के कार्य को लेकर कुछ लोगों के द्वारा रोक लगाये जाने के बाद बीते कई दिनों से गांव के लोग पुलिस चौकी व थाने का चक्कर लगा रहे हैं जिसे लेकर गांव के लोगों में रोष व्याप्त है। गांव के शिव शंकर गौतम, धर्मराज गौतम, हरीराम गौतम, आदि लोगों का कहना है कि जब नहर के किनारे नहर विभाग के लोग अपनी जमीन में नाला बनाकर पानी निकालना चाहते है तो गांव के ही कुछ दबंग लोग अपनी दबंगई दिखाते हुए मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं जिसके कारण समस्या बनी हुई है। गांव निवासी दिनेश गौतम , तुलसीराम , पिन्टू , भोला गौतम, आरती , सुरेश यादव , बृजपाल चौधरी , मेला राम , बलदेव , सीताराम आदि दर्जनों लोगों ने शासन प्रशासन से समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की है।