विद्यालय और पर्यावरण की स्वच्छता को लेकर की गई साफ सफाई और वृक्षारोपण

गुरु जी की कलम से


सिद्धार्थनगर 23 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन 17 सितम्बर से से लेकर 02 अक्तूबर गांधी जयंती तक चलने वाले “सेवा पखवाड़ा” के तहत विकास क्षेत्र बर्डपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में अध्यापकों व बच्चों ने विद्यालय की साफ सफाई की, तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, प्रधान प्रतिनिधि संतोष चौधरी, व प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह ने संयुक्त रूप से विद्यालय के मुख्य गेट पर अशोक के दो वृक्ष का वृक्षारोपण किया ।

सेवा पखवाड़ा के तहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह के नेतृत्व में सबसे पहले सभी शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने विद्यालय के सभी कक्षा कक्ष तथा प्रांगण की साफ सफाई की। तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, प्रधान प्रतिनिधि संतोष चौधरी व प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह ने विद्यालय के मेन गेट पर दो अशोक के वृक्ष का वृक्षारोपण कर छात्र छात्राओं व अभिवावकों को स्वयं तथा घर के आस पास व पर्यावरण की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। तथा पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का लोगों से आह्वान किया।
उक्त अवसर पर सहायक अध्यापक कविता चौधरी, अनुदेशक नीलम देवी, अनुचर मोहम्मद काशिफ रसोइया निर्मला सरस्वती रामबचन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post