विधायक करा रहे जिस ठेकेदार की जांच उसी को दे दिया गया ठेका : प्रमुख सचिव ने दिया जाँच का आदेश

निज़ाम अंसारी


विधान सभा क्षेत्र शोहरतगढ शिकायत लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित निर्माण कार्य में घोटाला अनियमितता की शिकायत विधायक विनय वर्मा ने जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर एवं लोक निर्माण विभाग से 01-06-22 को किया था। निर्माण कार्य में घोटाला अनियमितता का आरोप जिस ठेकेदार पर था उसी ठेकेदार को को जाँच में क्लीन चिट दे कर पुनः ठेका दे दिया गया है। जिसे लेकर विधायक विनय वर्मा ने कड़ी आपत्ति दर्ज़ कराते हुए प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र प्रेषित कर निष्पक्ष जाँच की मांग की है।

जिस पर त्वरित सुनवाई करते हुए प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग लखनऊ बी0 एम0 अवस्थी ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ विभागीय जाँच का आदेश जारी कर दिया है। प्रमुख सचिव श्री अवस्थी ने जाँच आख्या रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग कार्यालय प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश के साथ विधायक विनय वर्मा को उपलब्ध कराने का आदेश अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर को दिया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post