आलम मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों की टीम मुम्बई के लिये रवाना
सिद्धार्थ नगर जनपद में आलम मार्शल आर्ट ने लोगों को आत्मरक्षा के गुर सिखाती है साथ ही साथ मार्शल आर्ट के क्षेत्र में बहुत सारे खिताब भी जीत चुकी है
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। आलम मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों का चयन पांचवे नेशनल लेवल गेम में प्रतिभाग करने हेतु चयन हो गया है। जिसमे ये खिलाड़ी 25 सितम्बर को मुम्बई मेंअपना जलवा दिखाएंगे। गेम में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों का जत्था मुम्बई के लिए सिद्धार्थनगर से शुक्रवार को रवाना हो गया है। उक्त जानकारी देते हुए आलम मार्शल आर्ट के कोच आलम ने बताया कि खिलाड़ियों की मेहनत और लगन से ये सम्भव हो पा रहा है कि हमारे खिलाडी नेशन लेवल में पार्टिसिपेट करने जा रहे हैं। मुम्बई के लिए रवाना हुई खिलाड़ियों की टीम में कोच आलम के साथ नीलम राव, शिवांगी राव, शुभम राव, साजिद अली, मकसूद आजहर, मोहम्मद अरमान, गुफरान, सचिन, शिवकुमार शामिल हैं।