धर्म पर राजनीति हावी न हो इसलिए पद छोड़ा – रवि अग्रवाल
संचालन समिति में पद पाने की होड़ में कही न कही समाजिक विघटन की स्थिति पैदा हो रही है।।जिस वजह से मैं उपाध्यक्ष पद से पदमुक्त होना चाहता हूँ।
अभषेक शुक्ल
अभी बीते हफ्ते दुर्गा पूजा संचालन समिति की बैठक में जनता द्वारा पदाधिकारियों का चुनाव किया गया था जिसमें अध्यक्ष , महामंत्री उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष सहित आधा दर्जन से अधिक पदों पर कुछ लोगों को नेतृत्व के लिए चुना गया था ।
जिसमें समाजसेवी व नेता रवि अग्रवाल को उपाध्यक्ष पद दिया गया था इसी के साथ ही राजनीतिक गहमागहमी और अन्दुरुनी आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चालू हो गया जिसके क्रम में भावी चेयरमैन प्रत्याशी रवि अग्रवाल ने इस्तीफा दे देने से चर्चा का विषय बन गया है ।
मामले पर रवि अग्रवाल से इस्तीफा देने की बात पर रिपोर्टर को बताया कि
शोहरतगढ़ दुर्गा पूजा संचालन समिति के पदाधिकारो से मेरा विनम्र अनुरोध है की संचालन समिति में पद पाने की होड़ में कही न कही समाजिक विघटन की स्थिति पैदा हो रही है।।जिस वजह से मैं उपाध्यक्ष पद से पदमुक्त होना चाहता हूँ।
और मेरी ये निजी राय है कि चुनाव प्रत्याशियों को संचालन समिति की पद से दूर रखा जाए।।जिससे एक दूसरे को नीचा दिखाने के चक्कर मे समाज मे अस्थिरता की उपस्थिति न पैदा हो और शोहरतगढ़ की शोहरत और सामाजिक समरसता बनी रहे ।
बताते चलें कि आने वाले महीनों में नगर पंचायत का चुनाव होना है जिसमें रवि अग्रवाल भावी प्रत्याशी के तौर पर देखे जा रहे हैं हालांकि उनको लेकर हिन्दू समाज से ही लगभग 5 लोग अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे।