सिद्धार्थनगर। कोटेदार संघ ने बुधवार को आठ सूत्रीय मांगपत्र सौंपा
अभषेक शुक्ल
जिलाध्यक्ष सिद्धांत यादव की अगुवाई में सौंपे गए मांगपत्र में अप्रैल, मई व जून का नियमित व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं जुलाई माह का पीएमजीकेवाई के बकाए लाभांश के भुगतान की मांग की।कहा कि सिंगल स्टेज डिलीवरी के तहत दिए जा रहे अनाज की बोरी में 5 से 6 किलोग्राम कम अनाज मिल रहा है। इसी तरह कोटेदारों के गोदाम तक अनाज पहुंचाने, कोटेदारों की समस्याओं का निस्तारण कराने, बीपीएल एवं एमडीएम का बकाया भाड़ा-पल्लेदारी का भुगतान करानेे सहित कुल आठ मांगें की गई हैं। इस दौरान खलील, दुर्गा प्रसाद, अबरार, सरोजा देवी, बाबू लाल, अशोक कुमार, जाहिद अली, राजेंद्र यादव, शिव प्रसाद मौजूद थे।