विकास खण्ड शोहरतगह – किसान मेले में विधायक ने बांटे बीज किट

इन्द्रेश तिवारी


विकास खंड परिसर में वृहस्पतिवार को किसान मेला व गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों को बीज का किट बांटा गया। इस दौरान 20 लाभार्थियों को सरसों का बीज वितरित किया गया ।

किसान मेला व गोष्ठी के मुख्य अतिथि शोहरतगह विधायक विनय वर्मा ने लाभार्थियों में किट वितरित करते हुवे कहा कि भारत मनीषियों व किसानों का देश है। जब देश का किसान खुशहाल रहेगा तभी देश तरक्की करेगा। किसानों के हित में योजनाएं पूर्व में भी चल रही थीं पर केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार किसानों के हित व विकास के लिए विकास खंड स्तर पर किसान मेला व गोष्ठी के आयोजन के माध्यम से किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं को पारदर्शी बनाकर सीधे लाभ दिलाने का कार्य कर रही है। और समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुँच बना रही है।

उन्होंने कहा कि किसान मेले का आयोजन समय समय पर होता रहे जिससे किसानों को जानकारी बराबर मिलती रहे । उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन,बकरी पालन,मुर्गी पालन सहित कई योजनाएं केंद्र सरकार ने चला रखी हैं। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार कृत संकल्पित हैं।
इस दौरान उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार विश्वकर्मा ने फसलों की प्रजातियों और उनके संरक्षण पर विस्तार से चर्चा करते हुवे वैज्ञानिक तरीकों के बारे में समझाया ।
मेले में मुख्यरूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित यादव , रवि अग्रवाल ,हरीश वर्मा , संजय , गौरव यादव , अरविंद पाल , नन्द किशोर , श्रीधर शर्मा , विनीत पाठक सहित ग्राम विकास अधिकारी , राम सिंह ,मोईदूरह्मान , अखिलेश वर्मा , अजय भारती आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान क्षेत्रीय किसान
परशुराम , मिश्री , शिवदत्त शुक्ल , राम सवारे ,जय प्रकाश , ब्रिज बिहारी सिंह ,दीनानाथ पांडेय , बाबू राम , मनौव्वर , संजय कसौधन , संतोष ,अशोक कुमार ,अनूप त्रिपाठी , अवध बिहारी ,सुरेंद्र , राम सेवक आदि सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post