फलाहार कार्यक्रम में शोहरतगढ़ विधायक ने की शिरकत कहा धर्म के बताये मार्ग पर शांति और प्रेम से आगे बढें युवा
media man parsa
परसा बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर बृहस्पतिवार को शारदीय नवरात्रि के अवसर पर हियुवा व धर्म रक्षा मंच के संयुक्त तत्वावधान में फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हियुवा के प्रदेश प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि नवरात्र पर्व पर फलाहार जैसे कार्यक्रम के आयोजन से आपसी सौहार्द और प्रेम को बढ़ावा मिलता है। समाज से छुआ छूत की भावना समाप्त होती है । अपनत्व और भाईचारे का बोध होता है। फलाहार का प्रसाद ग्रहण करना अमृत के समान होता है। नवरात्र आसूरी शक्तियों पर धर्म के विजय से जोड़ते हुए मां जगदंबे द्वारा धर्म की स्थापना करने का प्रसंग सनातन धर्म में आता है।
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि फलाहार सनातन परंपरा का अंग है। इसका जितना आयोजन होगा उतना ही सनातन परंपरा का प्रचार होगा। धर्म के बताये मार्ग पर चलते हुवे समाज धर्म और राष्ट्र महान बनता है लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है धर्म के पालन से सबका भला होता है अतः हम सबको धर्म का पालन करना चाहिए | आप सभी को नवरात्री की सुभकामनायें देता हूँ शांति और प्रेम के साथ त्यौहार मनाएं |
इस दौरान हियुवा जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता,जिला संयोजक प्रेमनारायण दूबे, जिला महामंत्री अजय सिंह,जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा ,रामहेत यादव,अजय वरुण,रवि अग्रवाल, सुरेन्द्र चौहान,राधेश्याम यादव, अश्वनी चौबे,लालसिंह चौधरी, आशुतोष पाण्डेय,रामसरन चौहान, विष्णु गिरी,पंचम यादव,सुग्रीम चौधरी, अशोक पासवान, राधेश्याम यादव आदि तमाम सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।