विधायक विनय वर्मा ने की मुख्य सचिव से शिकायत सत्ता बनाम नौकरशाह एकता और भरष्टाचार के खेल में उलझ कर रह गयी विकास योजनाएं

निज़ाम अंसारी

उत्तर प्रदेश में सी एम योगी का दूसरी बार में सत्ता में आना कहीं न कहीं जनता में एक दृढ़ विश्वास का ही नतीजा था जनता योगी शासन की भरस्टाचार मुक्त प्रशासन और पारदर्शी सरकार की नीतियाँ और आम जनता से जुड़े बेहतर कार्यों को लेकर विश्वास था पर अब यह निष्ठा नाम मात्र का रह गया है जनता ने योगी शासन में जिस जनप्रतिनिधि को चुनकर विधानसभा में भेजा जिस विश्वास से भेजा कि योगी जी के हाथों को हर हाल में मजबूत करना है ।

जनता ने दोबारा निर्वाचित कर योगी को सत्ता पर आसीन तो कर दिया अब आम जनता के काम की बारी आई तो विकास कार्यों को लेकर जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है।

शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय वर्मा लगातार अधिकारियों के सम्पर्क में रहकर क्षेत्र में विकास कार्यों की रूप रेखा खींच रहे हैं जिसमें जिले के अधिकारियों का सहयोग न मिल पाने से जनता के विकास की योजनाएं बाधित हो गई हैं और जो पूर्ण हो चुकी हैं वह भारष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं।

हाल यह है कि विधायक के विधानसभा में उनकी मर्जी के विरुद्ध कार्य कराए जाते है जिनका विधायक को भी संज्ञान नहीं होता है । विधायक विनय वर्मा का अधिकतर समय नौकरशाहों से समन्यवय बनाने में ही खर्च हो जाता है और अधिकारी अपनी मनमरजी करते हैं जिससे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य सही तरीके से ही नहीं हो पा रहा है।

ऐसे में जनता के साथ धोखा हो रहा है जब अधिकारी विधायक की नहीं सुन रहे तो आम जनता का क्या हाल होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। अभी हाल ही में शोहरतगढ़ विधायक ने प्रमुख सचिव से मुलाकात कर जिले के नौकरशाहों की जमीनी हकीकत बयां की |

उन्होंने मुख्य सचिव से कहा कि मैं विधान सभा क्षेत्र 302 शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर से नव निर्वाचित विधायक हूँ। जब से मैं निर्वाचित हुआ हूँ तभी से अपनी क्षेत्रीय जनता की विभिन्न समस्याओं के निराकरण कराने हेतु अथक प्रयास करता “रहा हूँ और उनकी समस्या का निराकरण कराने के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा के साथ जिले के अधिकारियों के , संशान में प्रकरण लाता रहा हूँ।

अधिकारियों से समाधान के लिए प्रयासरत्‌ रहता हूँ। चूंकि हमारा क्षेत्र तराई क्षेत्र में होने के कारण स्थानीय लोगों की विकास से सम्बस्ित अभी भी काफी कार्य शेष है जिससे विधान सभा क्षेत्र की जनता द्वारा काफी अपेक्षाएं वर्तमान सरकार में यशस्वी मा0 प्रधानमंत्री जी, मा0 मुख्यमंत्री जी श्री योगी जी की सरकार से है।

उनको यह पूर्ण विश्वास है कि अभी तक उनकी जो सुनवाई नहीं होती थी वह अब यह सरकार तत्काल निराकरण करायेगी। इसी विश्वास को लेकर वह हमारे पास आते है। मुझे खेद के साथ यह कहना पड़ रहा है कि मेरे द्वारा उठायी गयी जनहित में क्षेत्रीय विकास _ सा द कार्य की प्रगति की कोई भी सूचना जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर एवं उपजिलाधिकारी सिद्धार्थनगर तथा अन्य विभागीय अधिकारी द्वारा मुझे आज तक अवगत नहीं कराया गया है न ही मेरे साथ क रे साथ कोई बैठक की गयी।

बातचीत के दौरान विनय वर्मा ने यह भी अवगत कराया कि प्रदेश सरकार द्वारा विधान सभा में कराये जाने वाले विकास कार्यों के लिये स्वीकृत वित्तीय धनराशि को अपनी मनमर्जी से किया जाता है जबकि यदि क्षेत्रीय विधायक के संज्ञान में लाकर की जाये तो वह आवश्यक स्थल पर ही विकास करायेंगे साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी की भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन उपलब्ध कराने की योजना का लाभ भी अन्य जनता को मिलेगा।

मेरे द्वारा जनपद की विकास योजनाओं में विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये भ्रष्टाचार में जनता द्वारा प्राप्त शिकायतों को प्रमाण सहित जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को उपलब्ध करायी जा चुकी है जिसपर कोई कार्यवाही न कर मात्र अधिकारियों को कतिपय कारणों से बचाने का ही प्रयास किया जाता रहा है।

जिस कारण कार्यदायी संस्था/ ठेकेदारों में कोई डर नहीं है और वे अपनी मन मर्जी से कार्य कर रहे है चूकि कार्य की गुणवंत्ता, समयबद्धता पर अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान न दिये जाने से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।

विधायक विनय वर्मा ने कहा कि उल्लिखित शिकायतों को अपने संज्ञान में लेकर सम्बस्धित अधिकारियों को निर्देशित करें कि वे क्षेत्रीय जनता के विकास कार्यों में स्थानीय विधायक से समन्वय बनाकर एवं समयसिम्रय पर एक बैठक कर कार्य किया जाये तो बेहतर परिणाम निकलेंगे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post