सीडीओ ने किया भनवापुर ब्लॉक का निरीक्षण
Abhishek shukla
सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को भनवापुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत साहिजवार के अमृत सरोवर परिसर में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर पता चला कि श्रमिक भोजन अवकाश पर चले गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक कार्यालय परिसर में साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। कार्यालय में मनरेगा सेल एवं अन्य पटल की पत्रवली/अभिलेखों के रख-रखाव का अवलोकन किया गया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रांट रजिस्टर के सभी पार्ट पूर्ण कराएं। मनरेगा सेल में ग्राम पंचायत बुड्ढीखास में अमृत सरोवर के निर्माण कार्य की पत्रावली का अवलोकन किया गया, जिसमें श्रमिक की उपस्थिति एवं श्रमिक के अंगूठा का निशान के साथ नाम अंकित नहीं किया गया, चेक लिस्ट के अनुसार अभिलेख एवं फोटोग्राफ रखने के निर्देश दिए।