नवनिर्मित अमृत सरोवर की दीवाल गिरी

दो माह पूर्व कदवा गांव में 12 लाख से हुआ था निर्माण

अभिषेक शुक्ल


शोहरतगढ़। नौगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के कदवा गांव के पास स्थित अमृत सरोवर व अन्य निर्माण 12 लाख की लागत से लगभग दो माह पूर्व कराया गया था। बृहस्पतिवार को अमृत सरोवर की दीवार गिर गई। वहीं, सड़क भी धस गई है।
कदवा गांव में अमृत सरोवर बनाने व अन्य निर्माण के लिए 12 लाख रुपये का लगभग का बजट स्वीकृत किया गया।

तालाब के चारों ओर पाथवे बनाने के लिए इंटरलॉकिंग सड़क, तालाब के चारों ओर लाइट, बेंच का भी निर्माण कियागांव के विनोद उपाध्याय, भोला, रामजीत, बब्लू, ध्रुव जायसवाल, वीरेंद्र और झिगाऊ आदि का कहना है कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई। अमृत सरोवर के चारों इंटरलॉकिंग सकड़ नीचे बैठ गई है। पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गया।

ग्रामीण का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानक के अनुसार कार्य नहीं किया गया है। बीडीओ अरुन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है। अमृत सरोवर का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है, कार्य चल रहा है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post