सिद्धार्थ नगर – लगातार मुश्लाधार भारिश से बढ़ी दिक्कतें , फीका त्यौहार , किसान की फसल बर्बाद , बिजली के पोल गिरे ,कई जगह संपर्क मार्ग टूटे

एस खान \ अभिषेक शुक्ला \ इन्द्रेश तिवारी

जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार मुसलाधार बारिश ने आम जन जीवन को प्रभावित कर रखा है लोगों की दिनचर्या और उनके काम काज पर काफी असर पड़ा है ,साथ ही साथ विजय दशमी का त्यौहार भी इस बारिश के कारन फीका रहा आम जनमानस इसका आनंद नहीं उठा पाई |

बारिश के कारन शोहरतगढ़ क्षेत्र के भदांव क्षेत्र के मुडिली जाने वाली सड़क चंदनपुर के निकट लगभग ढाई सौ मीटर की कच्ची सड़क भरी बारिश के कारण बह गयी जिससे एक दर्जन गाँव को जोड़ने वाली सड़क से संपर्क मार्ग कट गया है  |

वहीं शोहरतगढ़ के न्क्थर चौराहे से परिग्वान होते हुवे अतरी गाँव को जोड़ने वाली सड़क पर बिजली का पोल गिर जाने से एक दर्जन गाँव का संपर्क कट गया है |

तुलसियापुर क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद झुन्गाह्वा मटियार अदि से सटे गाँव राप्ती नदी का जल स्तर बहुत तेजी से बढ़ गया है इस क्षेत्र की फासले भी जमीन पर लेट गयी हैं |

कठेला रिपोर्टर ने बारिश का जायजा लेने के लिए कठेला से बढ़नी तक की यात्रा की बढ़नी कसबे में जहाँ तहां पानी भरा हुवा था वहीँ बढ़नी चौराहे से धेबरुवा तक मुख्य मार्ग पर लगभग दो फूट पानी की धार चल रहा था लोगों के दुकानों तक पानी पहोंच गया था |

वहीँ मुख्यालय का हाल और बुरा था भारी बारिश से क़स्बा एक झील की तरह नजर आ रहा था |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post