कपिलवस्तु महोत्सव की तैयारी बैठक में विधायक सहित जिले के आला अधिकारी हुवे शामिल स्थानीय कलाकारों पर फोकस
निज़ाम अंसारी
जनपद सिद्धार्थ नगर में दशकों से मनाया जाने वाला कपिलवस्तु महोत्सव का समय नजदीक होने से जिला प्रशासन ने महोत्सव की सफलता के लिए आगामी 29 दिसंबर से शुरु होकर 2 जनवरी तक आयोजित होने वाले बहुचर्चित कार्यक्रम कपिलवस्तु महोत्सव (काला नमक चावल महोत्सव) की तैयारी को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में हुई बैठक हुई जिसमें डी एम , सी डी ओ सहित शोहरतगढ़ विधायक वर्मा भी शामिल रहे |
इस दौरान जनपद के शासन-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समूह के साथ बैठक में भाग लेते हुए विधायक विनय वर्मा ने कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए एक दुसरे से सुझाव लिए | इस महोत्सव हेतु रूप रेखा प्रस्तुत किए जिसको लेकर सभी सम्मानित लोगों की सहमति रही। विधायक विनय वर्मा के सुझावों में कुछ महत्वपूर्ण बातें थी जिसमें
1. महोत्सव के दौरान सिद्धार्थनगर अंतर्गत पाँचों विधानसभा से लोगों के आवागमन को सुलभ बनाने हेतु बसों की उचित व्यवस्था।
2. महोत्सव में स्थानीय कलाकारों (सिद्धार्थनगर, बस्ती,गोरखपुर आदि) से उन्हें आमंत्रित कर उनकी प्रस्तुति सुनिश्चित की जाए। सभी स्थानिये लोगों प्राथमिकता देते हुए बड़े व देश के विभिन्न जगहों से आने वाले कलाकारों के साथ उनकी प्रस्तुति कराई जाये जिससे उनका मनोबल और विश्वास बढ़ेगा।
3. इस महोत्सव को लेकर प्रेषित होने वाली स्मारिका में माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश कार्यक्रम को पहले प्रेषित किया जाये साथ ही उसमें कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी हो।जिससे इसका प्रसार लोगों में ज़्यादा से ज्यादा हो सके।
4. इस आयोजन हेतु संबंधित विभागों ( पर्यटन) आदि से बातचीत कर महोत्सव को और प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाने हेतु आर्थिक पैकेज को लेकर बातचीत करने की भी बात भी विधायक ने दी ।