शोहरतगढ़ में निकला विजय दशमी का जुलूस थाना क्षेत्र में कई जगह विसर्जन आज

शोहरतगढ़ कसबे में एकादशी को मूर्ती विसर्जन की रही है परम्परा विजय दशमी की शाम को लगता है मेला अधिकतर पंडाल पर पूड़ी खीर प्रसाद के रूप में बांटी जाती है |

निज़ाम अंसारी

बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव विजयदशमी के शुभ अवसर पर शोहरतगढ़ श्रीराम जानकी मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शोहरतगढ़ द्वारा आयोजित विजयदशमी उत्सव में सांसद  जगदंबिका पाल व विधायक विनय वर्मा एवं अन्य गणमान्य अतिथि शामिल रहे । इस दौरान कार्यक्रम में नेतागण ने श्रीराम तथा माता सीता का आशीर्वाद लिया एवं स्वयंसेवक संघ के सम्मानित सदस्यों के साथ मंच से जयघोष के नारे लगाए गए।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप प्रकाश , विभाग प्रचारक सिद्धार्थनगर, खण्ड कार्यवाहक  अभय , नगर कार्यवाहक श्यामू , खंड संचालक बालमुकुन्द की गरिमायी उपस्थिति रही।

शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर शारदीय नवरात्र की दशमी की परम्परा के तहत वृहस्पतिवार को कस्बे में विजय जूलूस निकाला गया जिसका नेतृत्व सौरव गुप्ता ने किया जुलूस का आगाज़ मुख्य मार्ग पर स्थित राम जानकी मंदिर से सुरु होकर गड़ाकुल तक गया और वापस उसी रास्ते से आकर नगर पंचायत कार्यालय से होता हुआ गोलघर , भारत माता चौक ,प्रेम गली से होता हुआ मुख्य मार्ग पर स्थित शांति मार्किट से होता हुआ रमज़ान चौराहा व नीबी दोहनी गांव में पहुँचा वहां से वापस होकर   रामजानकी मंदिर पर समापन किया गया ।

इस दौरान  , बबिता कसौधन , संजय गुप्ता , सोनू पहलवान , महेश , नंदू गौड़ , सूर्य प्रकाश ,वीरेन गुप्ता आदि उपस्थित रहे । जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था में एस डी एम शोहरतगढ़, सी ओ शोहरतगढ़ , थानाध्यक्ष पंकज पांडेय के साथ एक सेक्शन पी ए सी व फायर ब्रिगेड की गाड़ी व कई थानों की पुलिस फ़ोर्स लगी रही।

वहीं दूसरी ओर थानाक्षेत्र के डोहरिया खुर्द , झारूवा ,महथा ,हलौरा , गोल्हौरा नहरी आदि के दो दर्जन से अधिक गाओं की मूर्तियाँ बाणगंगा नदी में विसर्जित की गईं विसर्जन के दौरान भोला शर्मा , पप्पू गुप्ता , जावेद खान , नसीम खान , आसिम नैय्यर , राज नेत चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post