नशे में धुत्त युवकों ने शंकर ढाबा के मालिक व नौकरों को मारा पीटा दुकान में तोड़ फोड़ से लाखों का नुकसान घटना से कानून व्यस्था पर सवालिया निशान
रमेश कुमार गुप्ता / अभिषेक शुक्ल
शोहरतगढ़ नौगढ़ राष्ट्रीय राज मार्ग 730 पर परसिया गांव के मोड़ पर स्थित शंकर ढाबा अपने खाने के लिए लोगों में प्रचलित नाम है ढाबे के मालिक शिवशंकर बहुत ही मिलनसार व्यक्ति हैं ।
बुद्धवार रात उनके ढाबे पर कुछ युवक भोजन करने आये युवक नशे में थे खाना खाने के दौरान युवकों ने नशे में धुत्त ढाबे के स्टाफ से कहा सुनी करते हुवे गुस्से में शंकर ढाबे के मालिक शिवशंकर उनकी पत्नी और तीन कर्मचारियों के साथ मारपीट की और दुकान को तहस नहस कर भाग गए।
घटना की जानकारी ढाबा मालिक ने खुद से पुलिस को सूचना दी।
नेशनल हाईवे पर थाने से मॉर्निंग वॉक की दूरी पर हुई इस घटना ने सबको सकते में डाल दिया है ।
खबर लिखे जाने तक शोहरतगढ़ पुलिस युवकों का पता नहीं लगा पाई है।