अष्टमी पर माता रानी के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
डॉ शाह आलम / डॉ इन्द्रेश तिवारी
मंगलवार रात्रि नवरात्रि की अष्टमी अवसर पर माता रानी के दर्शन के लिए पांडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ के भारत माता चौक, गोलघर, छात्र संघ चौराहा गडाकुल, धोबी मुहल्ला ,रेलवे स्टेशन रोड, पुलिस सहायता केंद्र चौराहा श्रद्धालुओ के आवागमन से व्यस्त रहा ।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने वाहनों के आने जाने का रूट मडवा से डायवर्ट कर कोरिडिहा नकथर छतहरी के रास्ते छतहरा गांव होते हुए बांसी बस्ती सिद्धार्थ नगर गोरखपुर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बीच भारत माता चौक मार्ग पर डा0 सईद मार्केट से आगे स्थापित माता रानी के दरबार में रिद्धी एवं विंघ्वासिनी ने राधा कृष्ण का रूप लेकर बांसुरी वादन किया जिसे देखने सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लेकिन धोबी मुहल्ला में स्थापित मूर्तियां आकर्षण का केंद्र रही।
गौरतलब हो कि इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीणो के लिए व्यापारिक व धार्मिक उत्सव की दृष्टि से शोहरतगढ बाजार अति महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीण शोहरतगढ बाजार में धार्मिक उत्सव कार्यक्रमों में दशकों से प्रतिभाग करते आ रहे हैं।