बांसी – सेवा अस्पताल सील , डिलीवरी के दौरान माँ बच्चे की मौत पर बवाल

अभषेक शुक्ल

बांसी। नगर की सीमा पर सोनखर गांव के पास संचालित सेवा अस्पताल में मंगलवार को प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों के उग्र तेवर देख अस्पताल के जिम्मेदार भाग निकले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल को सील कर दिया है।
गोल्हौरा थाना क्षेत्र के पचहर गांव निवासी 35 वर्षीय सरिता पत्नी लवकुश को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि मरीज को भर्ती करने से पहले 30 हजार रुपये जमा करा लिए गए थे, लेकिन लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। उन्होंने अस्पताल संचालकों एवं कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। हंगामा देख वहां मौजूद जिम्मेदार और कर्मचारी अस्पताल छोड़कर भाग गए।

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस अस्पताल में पहुंच गई। घटना के बाद एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार और सीएचसी अधीक्षक बसंतपुर डॉ. राजीव रंजन पहुंचे। अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड मशीन लगी थी। उन्होंने अस्पताल को सील करवा दिया। अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल के जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सेवा हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत हुई है, अस्पताल को सील कर दिया गया है। क्षेत्र में जो भी अवैध हॉस्पिटल चल रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजनों का आक्रोश कम हुआ। वहीं शांति व्यवस्था के लिए अस्पताल के आसपास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post