विधायक विनय वर्मा की निगरानी में होगी मानक विहीन सड़क की टी ए सी जांच , जांच से पहले लीपा पोती करने का लगाया आरोप

भैंसहवा से जीतपुर बंधे तक बनी पक्की सड़क में भरष्टाचार का मामला बीस दिन में ही सड़क टूट गयी थी


निज़ाम अंसारी


विगत माह जोगिया ब्लॉक के भैंसहवा गांव से जीतपर बंधे तक पी डब्लू डी विभाग द्वारा सड़क निर्माण करोड़ों की लागत से कराया गया था । बनने के लगभग 15 दिन बाद ही सड़क टूट कर बैठ गयी थी जिसकी सूचना विधायक को मिलने पर काफी हो हल्ला मचा था जिसमें विधायक की सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक बहुत बदनामी झेलनी पड़ी जिस कारण विधायक ने खराब और भरष्टाचार युक्त , मानक विहीन सड़क के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री से लिखित में जांच की मांग की गई जिसे सरकार और मंत्रालय स्तर से हरी झंडी मिल गयी है जिसके संबंध में टी ए सी जांच होनी है । शोहरतगढ़ विधायक मौके पर इस जाँच में रहेंगे।
जांच 13 व 14 अक्टूबर को होगा इसके पहले ही विधायक ने आरोप लगाते हुवे कहा है कि उक्त सड़क को मरम्त कर लीपा पोती करने का आरोप लगाया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post