टेम्पो और बाइक की आमने सामने टक्कर चार गंभीर रूप से घायल एक गोरखपुर में भरती
श्रीनारायन मिश्रा 59 वर्ष पुत्र स्व० राम समुझ मिश्रा निवासी ग्राम भुसौला माफी थाना लोटन,थाना नानपारा जिला बहराइच में डायल 112 में उपनिरीक्षक पद पर तैनात हैं।ये अवकाश पर अपने घर भुसौला माफी थाना लोटन जा रहे थे। वहीँ पर्सा स्टेशन निवासी विद्यार्थी सुरेन्द्र की हालत नाजुक होने के कारण उसे गोरखपुर रेफ़र के दिया है |
मो अमान
शोहरतगढ़ से सटे परसिया पॉवर हाउस के निकट शुक्रवार की देर शाम मोटरसाइकिल और टेम्पो की भिडंत में एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिता गया।
प्राप्त सामाचार के अनुसार सिद्धार्थनगर की ओर जा रही टेम्पो न० यूपी 55 एटी 2148 अभी परसिया ही पहुंची थी कि एक भैंस सामने आ गई जिसे बचाने के चक्कर में टेम्पो अनियंत्रित हो गई और सिद्धार्थनगर की ओर से आ रही मोटरसाइकिल न० यूपी 55 क्यू 2332 से जोरदार टक्कर हो गई।घटना में 32 वर्सीय सकीना पत्नी पप्पू निवासी जमुनी थाना चिल्हिया,श्रीनारायन मिश्रा 59 पुत्र स्व० राम समुझ मिश्रा निवासी ग्राम भुसौला माफी थाना लोटन,सुरेंद्र श्रीवास्तव 18 वर्ष पुत्र वेद प्रकाश श्रीवास्तव निवासी परसा, अभय शुक्ला पुत्र कैलास शुक्ला 25 वर्ष निवासी परसा गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई।घायलों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर और घायलों को संभाला। एम्बुलेंस को सूचित किया गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया गया।जहाँ तैनात चिकित्सक डा.राकेश मौर्या ने प्राथमिक उपचार किया और घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
फोटो- सीएचसी शोहरतगढ़ में घायलों का उपचार करते अस्पताल कर्मचारी