ब स पा में मुस्लिमों की उपेक्षा से पार्टी छोड़ , रालोद में जताया विश्वास पार्टी के प्रत्याशी को भेजेंगे विधानसभा
मनीष सिंह
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के प्रमुख व्यापारिक स्थल तुलसियापुर चौराहे पर शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सजाउद्दीन उर्फ अन्नू व वरिष्ठ नेता अकील अहमद उर्फ मुन्नू का भव्य स्वागत किया । जिलाध्यक्ष सजाउद्दीन ने कहा कि किसान आंदोलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में रालोद के आंदोलन को देखते हुए हमने बसपा को छोड़कर रालोद में शामिल होने का फैसला किया है। आगामी विधानसभा चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। बसपा छोड़कर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की मौजूदगी में रालोद में शामिल हुए अकील अहमद मुन्नू ने कहा कि बसपा धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है। भाजपा सरकार के जनविरोधी , नौजवान विरोधी है , वह किसान विरोधी नीतियों से आजिज आकर प्रदेश की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान आगामी 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को तुलसियापुर चौराहे पर भव्य रुप से मनाया जाएगा। इस मौके पर मुश्ताक अहमद , नौशाद आलम, शमसुल्लाह,मसूद आलम,अफसाज आलम, इम्तियाज आलम, तुफैल अहमद, नसरुद्दीन,वसीम अहमद, महबूब आलम, शाहिद,कामता, राजाराम,राम अवतार आदि मौजूद थे।
बताते चलें की सिद्धार्थनगर जिले की तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के घोषणा के बाद जिले में बसपा को एक और बड़ा झटका लगा है । बसपा के पूर्व विधानसभा प्रभारी अकील अहमद ऊर्फ मुन्नू के बाद बसपा के जिला सचिव सजाउद्दीन उर्फ अन्नू ने पार्टी छोड़कर आरएलडी का दामन थाम लिया है। आरएलडी का दामन थामते ही उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए जिलाध्यक्ष बनाया गया है । सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था कि बसपा ने सिद्धार्थनगर को मुस्लिम मुक्त कर दिया है ।