एन सी सी का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोरखपुर , गोंडा , पड़रौना और सिद्धार्थ नगर जिले से चार सौ कैडेट्स ने लिया भाग

एनसीसी में भाग लेने से शिक्षा के साथ देशभक्ति की भावना जागृत होती है – कर्नल सागर

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ / सिद्धार्थनगर  शिवपति इंटर कालेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रशिक्षण आयोजन के प्रथम दिन  प्रारंभिक भाषण  में  सभी कैडेटों को सुशासन में रहने का निर्देश कर्नल पी सागर ने दिया। प्रथम दिन शनिवार को  पीटी  , स्वच्छता अभियान एवं मान चित्र आदि कार्यक्रम पर कैडेट्स का हौसला बढ़ाते हुए कर्नल पी सागर लाल ने कहा कि सात दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोरखपुर  , गोंडा , पड़रौना , सिद्धार्थ नगर जिलों से आए कुल चार सौ कैडेट्स प्रतिभाग कर रहें हैं। इस दौरान सभी कैडेट्स को एनसीसी का कोर्स पढ़ाया जाएगा। राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण, नेतृत्व के गुण,स्वच्छता अभियान, व्यक्तित्व विकास ,रायफल चलाने के गुर और कैसे फायरिंग की जाती है और इसको चलाने में कौन कौन सी सावधानियां बरती जाती है, सांस्कृतिक कार्यक्रम,सेना का मानचित्र अध्यन, ड्रेस को सुसज्जित रखने का तरीका आदि कार्यक्रम के माध्यम से गुण सिखाया जाएगा। एनसीसी के द्वितीय आफिसर बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी को एक माह का प्रक्षिक्षण पूर्ण होने पर स्टार सेरमनी के दौरान प्रधानाचार्य डा०नलिनी कांतमणि त्रिपाठी ने तीन स्टार का बैज लगाकर सम्मानित किया गया । इसदौरान   मेजर अखिलेश्वर राव,कैप्टन हेमंत राज उपाध्याय, लेफ्टिनेंट गुंजन मिश्रा,सीटीओ डाॅ0 विपिन शुक्ला आदि उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post