भारत नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी की 50 वीं बटालियन ने जनता से बेहतर संवाद के लिए सामाजिक जनकल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया

मनीष सिंह

एसएसबी 50वीं वाहिनी के महादेव बुजुर्ग बीओपी कैम्प कार्यालय पर  शनिवार को सामाजिक जन कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान एसएसबी 50वीं वाहिनी के सौजन्य से एक माह तक कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त किये 25 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि ग्रामप्रधान प्रतिनिधि खरिकौरा शिवा तिवारी ने कहा कि एसएसबी केवल भारत-नेपाल सीमा की रक्षा ही नहीं करती बल्कि सामाजिक कार्यों का आयोजन कर सीमाई क्षेत्रों के युवाओं का उत्साहवर्धन भी करती है। उन्होंने कहा कि एसएसबी के भारत-नेपाल सीमा पर तैनाती के बाद सीमा क्षेत्र से देश विरोधी गतिविधियों पर काफी हद तक रोक लगी है।सीमा क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर तो पूरी तरीके से लगाम एसएसबी ने लगा दिया है। एसएसबी 50वीं वाहिनी के कार्यवाहक सेनानायक टीएच बसंता सिंह ने कहा कि एसएसबी सामाजिक जन कल्याणकारी कार्यक्रम के तहत पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 25 छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर की शिक्षा नि:शुल्क दिया गया। उन्होंने कहा कि आधुनिक समाज में बिना कम्प्यूटर ज्ञान के व्यक्ति पूरी तरह से शिक्षित की श्रेणी में नहीं आ पाता।इसी को ध्यान में रखकर एसएसबी ने ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा देने की सोच के तहत ही 25 छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर की बेसिक शिक्षा दिया गया है।इस दौरान निरीक्षक बहादुर लाल,प्रधानाचार्य रवि शुक्ल, अवनीश कुमार,दिनेश चौबे,धनन्जय पाठक,रामा फाउंडेशन के डायरेक्टर देवेश पाण्डेय,आशाराम,अल्ताफ आदि के अतिरिक्त विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे|

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post