स्कूल बस और बाइक की टक्कर में एक घायल एक की मौके पर मौत परिवार में छाया मातम ग्राम वासी भी दुखी
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर
शनिवार दोपहर बर्डपुर ब्लाक के पास एक भीषण हादसा होने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत और दूसरा 10 वर्षीय बालक घायल हो गया |
आमने-सामने से स्कूल बस नम्बर UP55 T 6419 व मोटर साइकिल चलाक नम्बर UP55 U 8332 हुई जोरदार टक्कर में एक कार भी बनी निशाना टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की आवाज सुनकर तत्काल लोगों की भीड़ जमा हो गयी मौके पर जागरूक लोगों ने 10 वर्षीय बालक को पहुंचाया जिला अस्पताल। इस टक्कर में बाइक चालक युवक का सर टूट गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी | बाइक चालक युवक बर्डपुर ब्लाक के ग्राम बिशुनपुर का निवासी बताया जाता है। युवक का नाम गोपी पुत्र भोला 18 वर्ष की हुई मौत, साथ में 10 वर्षीय बच्चा भी हुआ गम्भीर रूप से घायल। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी शुद्धोधन चौक वर्डपुर, शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया है |