75 वां आज़ादी का अमृत महोत्सव का समापन

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़  सिद्धार्थ नगर  कस्बा स्थित भारत माता चौक पर आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर आजादी के अमृत महोत्सव पर सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता द्वारा मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।इस दौरान सौरभ गुप्ता ने कहा कि बच्चों को शिक्षण के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से उनका शारीरिक व मानसिक विकास होता है। जिन बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया उन्हें विभिन्न जानकारियां तो प्राप्त हुई ही इसके आलावा आज उनकी वजह से विद्यालय और उनके अभिभावक भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।इसी तरह से यही बच्चे आगे चल कर देश के विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर पहुंचकर देश की सेवा करेंगे।जिससे देश विकास की पथ पर अग्रसर होगा।तत्पश्चात उन्होंने छात्र छात्राओं में मेडल वितरित किया।कार्यक्रम में कक्षा 12 की कविता, आभिशेक,मनीष,शिवा गौड, शिवम पाण्डेय,कक्षा 10 के बबिता, मार्कण्डेय,शिवांगी,पवन,ख़ुशी,दीपक, स्नेहा,सुगरिम,तनिष्क,अभिनव,शुभांगी, श्रेया,प्रिया,सुप्रिया समेत कक्षा 8 के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को मेडल देकर  प्रोत्साहित किया गया।इस दौरान किशोरी लाल गुप्ता,सभासद मनोज गुप्ता,घनश्याम गुप्ता के आलावा विद्यालय के शिक्षक प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार मिश्र , देवराज , अरुणेश , विनोद , अखिलेश  व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post