नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को साफ सफाई के प्रति किया गया जागरूक
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ नगर पंचायत द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत जगह जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।जिसमें कलाकारों ने नाटक के माध्यम से साफ सफाई और प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने पर जोर दिया।
नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता ने कहा कि देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सभी देशवासियों के सहयोग की आवश्यकता है।प्लास्टिक बहुत ही हानिकारक है।प्लास्टिक की थैली के बजाय कपड़े के थैले का प्रयोग कर हम देश को प्लास्टिक मुक्त बना सकते हैं।ईओ अनिल कुमार ने कहा कि साफ सफाई के लिए नपं कर्मचारियों की कमी नहीं है पर बिना नपं वासियों के सहयोग से पूर्ण रूप से साफ सफाई संभव नहीं है।प्लास्टिक का प्रयोग बिलकुल नहीं करना चाहिए।जिसके लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।नुक्कड़ नाटक में कलाकार फूल चन्द शर्मा,हरिश्चंद यादव,घिराऊ कुमार,राजेंद्र सरोज,नीरज शर्मा नाटक प्रस्तुत कर प्लास्टिक मुक्त भारत में लोगों को सहयोग करने की अपील की।नुक्कड़ नाटक का आयोजन नपं के विस्तारित क्षेत्र छतहरा, गडाकुल तिराहा,गोलघर,मस्जिद चौराहा पर किया गया।इस दौरान नाटक प्रोजेक्ट मैनेजर ओमप्रकाश त्रिपाठी,नपं कर्मचारी कमलेश गुप्ता , बीडी गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि अफसर अंसारी आदि मौजूद रहे।