ढेबरुआ थाना क्षेत्र के सिसवा उर्फ शिवभारी गांव में लक्ष्मी पूजा पंडाल में उपद्रव गांव के कुछ युवकों द्वारा हवन के लिए दूसरे समुदाय के बांस काटने पर हुवा नोकझोंक
सुग्रीम यादव
सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवा उर्फ शिवभारी में ग्राम वासियों द्वारा लक्ष्मी पूजा के लिए मूर्ति स्थापित किया गया था.
बुद्धवार के दिन लक्ष्मी पूजा के लिए हवन करना था, हवन के लिए लक्ष्मी पूजा कमेटी के द्वारा पताका के लिए पोखरे के पास लगे हुए बांस के पेड़ से बाँस काटा गया जिस पर गांव के ही दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा उसका विरोध करते हुए हंगामा किया गया और हंगामा करते हुए युवक पूजा पंडाल में घुस गए और पांडाल में तोड़फोड़ शुरू कर दिया, कमेटी के लोगों का कहना है कि हम हम लोग भारी संख्या में मौजूद थे, जिससे मां लक्ष्मी की मूर्ति टूटने से बच गई, हंगामे की खबर सुनकर थाने के हल्का दरोगा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
पूजा कमेटी के सदस्य अंकित सिंह द्वारा थाने में उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई, जिस पर एसओ का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई करेंगे लेकिन आप मूर्ति विसर्जन करिए, जिस पर कमेटी के लोगों का कहना है कि जब तक कोई कार्यवाही नहीं हो जाती हम लोग मूर्ति विसर्जन नहीं करेंगे.
और अभी ताजा समाचार मिलने तक गांव में तनातनी का माहौल बना हुआ है, पूजा कमेटी जब तक कार्यवाही नहीं तब तक मूर्ति विसर्जन नहीं के बात पर अडिग हैं। इस मामले की जानकारी अभी और आनी बाकी है।
जानकारियां जैसे ही आएंगी पाठकों को अवगत कराया जाएगा एक संवाददाता उसी गांव में मौजूद है विसर्जन तक रूकने के बाद रिपोर्ट करेंगे