ढेबरुआ थाना क्षेत्र के माधवानगर गांव के पास स्थिति सरयू नहर में मिली व्यक्ति का शव
सुग्रीम यादव ,तुलसियापुर-सिद्धार्थनगर:
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के मधवानगर गांव के पास स्थित सरयू नहर खंड के पास सुबह ग्राम वासियों को एक तैरता हुआ शव दिखाई दी, जिसे देखने के बाद ग्रामीणों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी और जिसके बाद वहां पुलिस पहुंची।
पुलिस ने तत्काल उस शव को नहर से बाहर निकलवाया, व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष है और ग्राम वासियों के द्वारा उसकी पहचान बगल के गांव करूवा- संसरी के निवासी टीहुल के रूप में की गई।
ग्राम वासियों ने बताया कि व्यक्ति मंदबुद्धि का था और हो सकता हो की शौचालय के कारण यहां आया हो और पैर फिसलने से नहर में डूब गया हो।
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम मधवानगर सरयू मुख्य नहर पुल संख्या 108-809 के पास नहर में व्यक्ति का शव मिला।
इस व्यक्ति की पहचान करुवा-संसरी निवासी टीहुल पुत्र प्यारे यादव के रुप में हुई है। जिसका दिमागी हालत सही नहीं था। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। घर वाले मौके पर मौजूद रहे।