प्रशासन की लापरवाही , विद्दुत की नाराजगी ,डीजे के प्रतिस्पर्धा के दौरान युवक की हत्य से हड़कम

हत्या लक्ष्मी पूजा विसर्जन के लिए रास्ते मे जाते समय डीजे कम्पटीशन के दौरान युवा की हत्या का मामला है

– पुलिस की लापरवाही से तेज गति के ध्वन से डीजे बजे , और बीडीओ ग्राफ़ी न होने का सबसे बड़ा करण है हत्या का – परिवर्जन एवं ग्राम वासीगण

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । पुलिस प्रशासन की लापरवाही , विद्दुत की नाराजगी और धर्म के दीवाने और डीजे के कमपटीशन के दौरान लक्ष्मी पूजा विसर्जन के अज्ञात यजमानो ने घर के चिराग युवा 18 वर्षीय राहुल वर्मा पुत्र रमेश वर्मा को चाक़ूओं से गोद कर निर्मम हत्या से पूरे जनपद मे शनसनी फैल गई है । हत्या का करण पता नही चल पा रहा है । वैसे पूरे शहर मे पुलिस और परशान की थू थू हो रही है ।

प्राप्त जानकारी के नुसार मृतक की पहचान सदर थाना के ग्राम मुडीला मे स्थापित बेपरवाह लश्मी पूजा कमेटी मुड़ीला सिद्धार्थनगर का यजमान सदस्य के रूप मे हुई है । जो कक्षा बारहवी का छात्र भी है ।

– दोनो टीमों मे डीजे का प्रतिस्पर्धा , सुरक्षा कर्मी नदारद बने हत्या के कारण

सिद्धार्थनगर । पूजा समिति और प्रत्यक्ष दर्शी के नुसार ल्क्ष्मी पूजा समित के लोग मूर्ति को सबसे पहले मुडीला से जिला स्पताल से कलेक्ट्रेट विकास भवन होते हुए खजुरिया सिविल लाईन से सोना मेडिकल स्टोर के रास्ते हईड्रिल तिराहे पर समय लगभग 12 बजे से 1 वजे के मध्य पहुंचे थे । कि वहाँ पर पहले से ही शाई डीजे वाले अपनी कमेटी के साथ तेज धुन मे साउंड बजा रहे थे । इसी दौरान दोनो कमेटी मे डीजे बजाने का कम्पतीशन शुरु होता हैं । इस दरमियान भी सुरक्षा के जवान न दारद रहे । और न ही डीजे पर कोई अंकुश् लगाए । यह भी करण बना हत्या का ।

विद्दुत की नाराजगी और धर्म के दीवाने और डीजे के कमपटीशन के दौरान हत्यारों को मिला मौका

सिद्धार्थनगर । लक्ष्मी पूजा विसर्जन समिति व प्रत्यक्ष दर्शी के नुसार हाईड्रिल तिराहे के आगे शिव मंदिर के पास डीजे कम्पतीशन के दौरान विजली की नाराजगी लगभग 1 से 1:30 घंटे रही । पुलिस मौन रही । इसी का नाजायज फायदा उठा कर हत्यारो ने अपना काम करने मे सफल रहे ।

कार्यक्रम की बीडीओग्रफि न होना ,बना हत्या का कारण

सिद्धार्थनगर । लक्ष्मी पूजा विसर्जन समिति व प्रत्यक्ष दर्शी एक नुसार युवा कीहत्या के बाद लाश छोड़ सब भाग खड़े हुए । एसडीएम सदर की गाड़ी मे जिला स्पताल पहुंचा जिदा युवा का शव । जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया । लोगो की माने तो जनपद मुख्यालय पर जब भी कोई धार्मिक कार्य आयोजित् होते थे तो उसकी विडिओ ग्राफी पुलिस् करती थी ।जो सदर थाने की जवानो द्वारा नही हुआ ।यह भी हत्या का एक करण बना ।

परिवार जानो की माने तो पिता रोजी रोटी हेतू दिल्ली के किसी होटल मे कार्यरत है ।
दादी माँ शीतल हृदय गति से ग्रसित मुख्यालय के एक निजी स्पताल मे जेरे इलाज एडमिट हैं । माता शीतल वर्मा का रो रो कर बुरा हाल है । माता रोते रोते बेहोश हो जा रही है । चीख चीख कर माँ बोल रही है कि मेरे लाल को किसकी बुरी नजर लग गई । मत ले जाओ मेरे लाल को । जिदा कर दो हे लक्ष्मी मइया । एक बार बोल दो मेरे लाल । कौन है मेरे बेटे का हत्यारा ।

मृतक अपने पीछे दो सगी छोटी बहने नेहा , रुपाली और छोटा भाई रोहित उर्फ़ भांटे छोड़ गया। इन छोटे बहनो और भाइयों के रोने और चिल्लाने से पूरा घर और् घर पर हजूम सब् के आँखों मे आंसुओं दिखे । सहमे और अवाक नजर आये ।
हे लक्ष्मी मैया हमरे भैया को जिदा कर दो । यह कैसा वरदान कि आप के जनरों के सामने मेरे भैया को चाक़ूूओं से मार दिया गया ।आप एक बार भी बोली होती ।

हत्या से पूरे शहर मे मातम और सन्नाटा छा गया । घटना सदर थाना के अंतर्गत अशोक मार्ग पर स्थित जिला करगार चौकी के हाइड्रिल से जाने वाली उसका रोड पर शिवमन्दिर के पास वीती रात बुध्दवार की समय लगभग 12 से 1 बजे के मध्य की बताई जा रही है ।

6 घंटे की मोहलत चाहिए ,हत्यारे जेल के सलाखों मे होंगे – एसपी

सिद्धार्थनगर । ग्रामीणों द्वारा आक्रोश भी सामने आया । जो सड़क जाम भी किये
डीएम एसपी व सदर विधायक के हस्ताक्षेप से देर शाम को सड़क जाम ख़त्म हुआ । ग्रामीणों ने शव का कराया पोस्टमार्टम । उस्के बाद शव दाह ससंकार

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post