एंटी रोमियो अभियान के तहत स्कूल व कॉलेजों में महिला सुरक्षा मिशन की दी गई जानकारी
इसरार अहमद
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत थाना मिश्रौलिया के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ आदि स्थानों पर नव युवकों, महिलाओं और लड़कियों को महिला सुरक्षा व मिशन शक्ति के संबंध में जानकारी दी गई तथा मनचलों एवं शोहदों पर कार्यवाही हेतु चेकिंग की गयी*
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के आदेश के क्रम में मनचलों एवं रोमियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी महोदय इटवा हरीश चंद्र एवं थानाध्यक्ष महोदय *श्री *घनश्याम सिहं ** के निर्देशन में कुशल पर्यवेक्षण में आज दिन शुक्रवार को शक्ति मोबाइल/प्रभारी एण्टी रोमियो उ0नि0 अनूप कुमार मिश्र द्वारा एण्टी रोमियो कार्यवाही के अन्तर्गत थाना मिश्रौलिया के थानाक्षेत्र विभिन्न गांवों ,व स्कूल-कॉलेज/कोचिंग सेन्टर के पास तथा थानाक्षेत्र के आस-पास के मुख्य सड़को, चौराहों, पर चेकिंग की गयी ।
मिश्रोलिया एस0ओ0 श्री घनश्याम सिंह (मय हमराह)
02- उ0नि0 अनूप कुमार मिश्र प्रभारी एण्टी रोमियो
03- महिला आरक्षी साधना मौर्य
05 महिला आरक्षी मनीषा कुमारी
मौजूद रहीं