बीती रात बुद्धवार को जिला मुख्यालय पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने व मामूली विवाद मे युवा की हत्या का मामला है
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थनगर के अलग अलग थानो मे बीती एक सप्ताह के अंदर हुए सन सनी खेज हत्या का खुलासा पुलिस ने तत्परता से दिखाते हुए अनावरण करने मे सफलता प्राप्त कर ली है । विदित हो कि बुद्धवार कि रात को लक्ष्मी विसर्जन के दौरान डीजे बजाने व मामूली धक्का मुक्की मे को लेकर दो समितियों के युवाओं के बीच कहा सुनी को लेकर दूसरे पक्ष के सागर यादव व मुन्ना यादव ने राहुल वर्मा को चाकू से निर्मम हत्या कर दी गई थी
उक्त मामला चुंकि जिला मुख्यालय सदर थाने कि जेल चौकी के निकट कि घटना होने के करण मामल तुल पकड़ लिया था ।और मुकमी पुलिस कि थू थू हो रही थी । परिवारन भी अडा रहा इसके बाद पुलिस कि तातपरता से हत्याऱो को दबोचने मे कामयाबी तो मिल गई । हत्यारों को सुसंगत धाराओं मे जेल भेज दिया गया ।
अभितुक्त गणो की विवरण इस प्रकार है- सागर यादव पुत्र रविन्द्र यादव निवासी नपा मोहल्ला रामनगर थाना सिद्धार्थनगर अंकित यादव पुत्र राजकुमार यादव पता उपरोक्त , मोनू यादव पुत्र प्रभु दयाल पता उपरोक्त ,संजीवन यादव पुत्र गुरुचरण यादव पता उपरोक्त एवं राजन यादव पुत्र बाल कृष्ण यादव निवासी दूसरी थाना चिल्हिया सिद्धार्थ नगर के रूप मे हुई है ।
उक्त हत्यारों को सुसंगत धाराओं 307/2022 धारा 302 ,147 ,148 149 व 4/25 अधिनियम बढ़ोतरी के तहत जेल भेज दिया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष सदर तहसीलदार सिंह ,एस आई जीवन त्रिपाठी सहित एसओजी के आरक्षी एस आई चिलिहया चंदन सिंह आदि लोग की सराहनीय कार्य रहा ।