माँ का स्थान कोई नही ले सकता
👍स्व. सूर्यमती चौधरी की मनाई गई आठवीं पुण्यतिथि
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। स्व. सूर्यमती चौधरी की आठवीं पुण्यतिथि पर आदर्श पब्लिक हाई स्कूल महापाली परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर स्व. सूर्यमती चौधरी के चित्र पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगो को वस्त्र भी वितरित किया गया।
आयोजक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि माता जी की पुण्यतिथि पर हर वर्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है तथा जरूरत मन्द लोगो वस्त्र इत्यादि भेंट किया जाता है। श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह श्रधांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि माँ का स्थान कोई नही ले सकता, मां का अर्शीवाद हमेशा उनके बच्चों पर बनी रहती है। एक माँ का हृदय ऐसा होता है, जो की अपना सारा सुख त्याग कर बच्चे के जीवन को सफल बनाने के लिये लग जाती है।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजू विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, जिला मंत्री अजय उपाध्याय, अरविंद उपाध्याय, पिमो मंत्री फूलचंद जयसवाल, जिला पंचायत सदस्य सब्लू सहानी, विश्वनाथ चौधरी, डॉक्टर धीरेंद्र चौधरी, घनश्याम चौधरी, इंद्रजीत, सोनम चौधरी, राजेश चौधरी आदि लोग श्रद्धांजलि सभा मे शामिल रहे।