भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के मंडल उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में किसानों की विभिन्न मुद्दों पर तहसील शोहरतगढ़ में की गई बैठक

अभिषेक शुक्ल

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के मंडल उपाध्यक्ष श्रवण कुमार कश्यप के अध्यक्षता में शोहरतगढ़ तहसील में किसान बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर शोहरतगढ़ तहसील अध्यक्ष रामभवन गुप्ता के द्वारा समस्याओं के समाधान कराए जाने की मांग की गई जिसमें शोहरतगढ़ तहसील के नायब तहसीलदार गौरव कुमार के व्यवहार से किसान परेशान हैं।इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है,किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने, किसानों पर धौंस जमाना, किसानों से बदसलूकी करते हुए अपशब्द भाषा का प्रयोग करना और जिस मामले में पैसा नहीं मिलता तो समस्या का समाधान कराने के बजाय किसानों को डांटकर भगाना तथा भ्रष्टाचार में लिप्त होकर 15 की जगह 20 रुपए में खतौनी दिलाना आदत बन चुकी है। जिससे भारतीय किसान यूनियन में भारी रोष है।

इसलिए जनहित को देखते हुए भ्रष्ट नायब तहसीलदार गौरव कुमार को शोहरतगढ़ तहसील से जल्द हटाये जाने की मांग की।
शोहरतगढ़ तहसील के सभी बाढ़ प्रभावित ग्राम सभाओं में मनमानी ढंग से ग्राम प्रधानों के इशारे पर हल्का लेखपालों द्वारा बाढ़ राहत सामग्री वितरण करवाई गई है। गायघाट, नकाही, लम्बुइया, नईडहर, बैजनथा, भैंसहवा जैसे तमाम गांव के बाढ़ पीड़ित लोगों को सरकारी बाढ़ राहत सामग्री से वंचित किया गया है जिन्हें अविलंब राहत सामग्री दिलाया जाये। शासन द्वारा शोहरतगढ़ तहसील में जितना पैकट बाढ़ राहत सामग्री दिया गया है और जितने बाढ़ पीड़ित ग्राम सभाओं में जिन-जिन बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत सामग्री लेखपालों द्वारा वितरण करवाई गई है। उसकी सूची संगठन को उपलब्ध कराई जाए।

तहसील शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा धारा 24 की पैमाईश बिना पैसा लिए नहीं हो रहा है जो पैसा नहीं देते उनकी पत्रावलियां वर्षों से बंडल में पड़ी हैं और बिना अधिकारी के आदेश के ही रिश्वत लेकर पैमाईश की जा रही है जिसमें राजस्व निरीक्षक एवं कई लेखपाल लिप्त हैं दोषी पर विधिक कार्यवाही किया जाए और धारा 24 की पैमाईश नियमानुसार क्रमवार कराया जाए। ग्राम जमुनी तप्पा वरहो में जिन जिन लोगों का घरौनी बाकी है उसे अविलंब दिलाया जाए।


ग्राम इटवा भाट के गड़ही गाटा संख्या 114,115,1 तथा रोमनदेई का गड़ही गाटा संख्या 443 एवं ग्राम जमुनी में पोखरी गाटा 255क की भूमि 28 एअर रक्वा को नाला सहित पाटकर रामनेवाश, श्रीनेवास, हरिनेवास एवं अन्य ने पक्का मकान बनाकर कब्जा किया गया है, विपक्षी के विरुद्ध धारा 67 उ०प्र०रा०सं० बेदखली आदेश दिनांक 9 जनवरी 2018 को न्यायालय जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा लागू किया गया है जिसका कई बार शिकायत किया गया अंततः आदेश का अनुपालन कराकर गाटा 255क से अवैध कब्जों को तत्काल हटवाया जाए। शोहरतगढ़ में तिराहा पुलिस चौकी के आसपास टैक्सियों के खड़ा रहने से एन एच 730 मार्ग पर जाम लगे रहने से आवागमन बाधित होता है । जाम की समस्या न हो इसके लिए टैक्सियों को टैक्सी स्टैंड पर ही खड़ा कराया जाए।शोहरतगढ़ तहसील के अन्तर्गत नेपाल बार्डर से सटे खुनुवा, गुजरौलिया, करहिया, परसौना, महली इत्यादि गांव के करीब तस्करी जोरों पर हो रही है। जिस पर अंकुश लगाने हेतु प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही कराया जाए।

शोहरतगढ़ से चिल्हिया के बीच स्थित ग्राम गौहनिया चौराहे से गंगाराम महदेवा तक जाने वाली पी डब्लू डी सड़क टूट गई है । बड़े-बड़े गड्ढे के होने एवं गड्ढ़ों में पानी भरा होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। उक्त सड़क तत्काल बनवाया जाये, समस्याओं का उचित निस्तारण कराया जाये अन्यथा की स्थिति में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति शोहरतगढ़ तहसील परिसर में अनवरत धरना चलाने व महापंचायत लगाने, सरकारी कार्यालयों की घेराबंदी एवं तालाबंदी करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष श्रवण कुमार कश्यप, जिला अध्यक्ष शिवसागर सिंह यादव, जिला संरक्षक शिवलाल यादव, जिला प्रवक्ता विनोद मिश्रा, चिनगुद सहानी, अहमद हुसैन, मग्नू, सोखा ( रामवृक्ष) आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post