घनश्याम उर्फ जन्ने बनाये गए बसपा जिला महासचिव
👍 नाई समाज के युवक को बसपा ने दिया महत्वपूर्ण पद
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। बहुजन समाज पार्टी ने अपने सर्वजन सुखाय-सर्वजन हिताय के टैग लाइन को चिरतार्थ करते हुए समाज में अति पिछड़े नाई समाज के एक युवा घनश्याम शर्मा उर्फ जन्ने को पार्टी का जिला महासचिव जैसा महत्वपूर्ण पद देकर जातीय समीकरण को साधने के कार्य किया है।
घनश्याम शर्मा उर्फ जन्ने लगभग 20016 से बहुजन समाज पार्टी में सक्रिय सदस्य हैं। उन्हें 2018 के बाद लोकसभा चुनाव में जिला संयोजक नाई समाज का पहला पद बसपा ने जिले में दिया था। जिसके बाद 2019 में जिला सचिव का पद मिला, जिसके बाद पार्टी द्वारा 2020 से 2022 तक जिला संगठन मंत्री के पद रहे। विधानसभा चुनाव के बाद कमेटी भंग होने के उपरांत पार्टी ने उनके लग्न, कर्मठता व ईमानदारी से कार्य को आधार बनाते हुए उन्हें जिला महासचिव का दायित्व सौंपा है। पार्टी द्वारा सौंपी गई इस महत्वपूर्ण दायित्व के बाद घनश्याम शर्मा ने कहा है कि जनपद मे पहली बार किसी राष्ट्रीय पार्टी ने नाई समाज के बेटे को अहम जिम्मेदारी दी है। पार्टी द्वारा दिए गए इस दायित्व को पूरा करने का वह हर सम्भव प्रयास करेंगे। उनके इस उपलब्धि पर जिले के कई जनप्रतिनिधि व जनता द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला जारी है।