सिद्धार्थ नगर – मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक की हत्या के मामले में कप्तान अमित आनंद ने 5 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

निज़ाम अंसारी


अभी दो दिन पूर्व जिला मुख्यालय पर लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और किसी को कानों कान पता नहीं चला जबकि जुलूस की सुरक्षा के लिए भारी भरकम पुलिस बल तैनात थी । इस घटना से पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे थे। जिसके क्रम में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर जिले के पुलिस मुखिया अमित आनंद ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुवे 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया ।

01– निरीक्षक तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
02– आरक्षी रविन्द्र कुमार दूबे, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
03– आरक्षी सूर्यकान्त निषाद, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
04– आरक्षी विवेक शर्मा, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
05– आरक्षी शहजाद अली, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा दिनांक 26-10-2022 को लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन डयूटी के दौरान लापरवाही बरतने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। प्रकरण की प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी बांसी को आवंटित की गई है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post