शोहरतगढ़ – हफ़्तों बाद भी युवती के लाश की शिनाख़्त नहीं , कार्यवाही राम भरोसे
मेहनौली के पास युवती की लाश मिलने का मामला
अभिषेक शुक्ल
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मेहनौली गांव में हत्या करके फेंकी गई महिला की लाश की 6 दिन बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हत्यारों को पकड़ने की बात दूर की कौड़ी साबित हो रही है।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मेहनौली गांव के पूरब तरफ बानगंगा नहर कैनाल के पास 3 अक्तूबर की सुबह लोगों ने 30 वर्षीय महिला की लाश देखी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। महिला का गला रेता गया था और शरीर के कई हिस्सों में चाकू से वार किए गए. थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार के वार की बात कही गई है।
जल्द पर्दाफाश करने का दावा करने वाली पुलिस 6 दिन बाद भी शव की शिनाख्त तक नहीं कर पाई।
का कहना हैं कि पुलिस अगर सक्रिय होती और आसपास के गांव और थानों में महिला के बारे में जानकारी जुटाती, तो शव की ‘शिनाख्त हो जाती। पुलिस का मानना है कि अगर शव की शिनाख्त नहीं होगी तो कुछ दिन बाद फाइल बंद कर दी जाएगी। शोहरतगढ़ का यह कोई नया मामला नहीं है। इसके पूर्व में इस प्रकार की हत्याएं हो चुकी हैं और पुलिस फाइलों को दफन कर चुकी है। लोगों का कहना है कि महिला सुरक्षा और सम्मान के सरकार के दावे का सच देखने को मिल रहा है पुलिस अभी शिनाख्त नहीं कर पाई है खुलासा कब होगा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।
एसओ शोहरतगढ़ पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं, जल्द ही नतीजे पर पहुंच जाएंगे और मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।