परिषदीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता – दौड़ में महथा की हिना ने मारी बाजी, खो खो कबड्डी में कोइरीडीह का रहा दबदबा
इन्द्रेश तिवारी शोहरतगढ़
न्याय पंचायत स्तर की आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के न्याय पंचायत मड़वा के प्राथमिक विद्यालय महथा के निकट मैदान में आयोजित जूनियर स्तर 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्रतियोगिता में कोइरीडीह के गौतम चौधरी प्रथम और लेदवा के अजीत द्वितीय व अंगद तृतीय स्थान पर रहे।
जबकि प्राथमिक स्तर नहरी की अंशु प्रथम व लेदवा माफी की बृजेश द्वितीय और पवन चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में जूनियर स्तर की प्रतियोगिता में कोई रिडीह की अंशु प्रथम और करीना द्वितीय और लेदवा कक मैंनाज तृतीय स्थान पर तथा प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में महथा की हिना परवीन प्रथम लेदवा की गरिमा कुमारी द्वितीय स्थान पर रही।
जूनियर बालकवर्ग खो-खो प्रतियोगिता में लेदवा प्रथम और कोइरिडिहा द्वितीय स्थान पर रही जबकि प्राथमिक स्तर में लेदवा माफी प्रथम और महथा द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर बालिका वर्ग में खोखो में कोइरिडिहा प्रथम और लेदवा द्वितीय स्थान पर रही, जबकि प्राथमिक स्तर खो-खो प्रतियोगिता में लेदवा माफी प्रथम और महथा द्वितीय स्थान पर रही।
कबड्डी प्रतियोगिता जूनियर स्तर बालिका वर्ग में कोइरिडिहा प्रथम तथा लेदवा द्वितीय और प्राथमिक स्तर कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में लेदवा माफी प्रथम और कोइरिडिहा द्वितीयस्थान पर रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मुस्तन शेरूल्लाह ने खेल ध्वजारोहण शपथ के साथ कराया। विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक विजय बहादुर, प्रीती मिश्रा, मनीष सिंह, मोहन, सरिता कुमारी, पवन कुमार, नागेंद्र,सुनील कुमार, लखंदर राम ,राकेश राज, अमित कुमार सिंह, जयप्रकाश यादव , मनीराम, मनमोहन , शशि यादव, संजीव कुमार, अली हसन, बजरंगी लाल, राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।