खेल के मैदान पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

गुरु जी की कलम से


सिद्धार्थनगर 02 नवम्बर। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक संसाधन केन्द्र व प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर के सामने स्थित खेल के मैदान में अतिक्रमण करने वालों तथा घरों का सारा पानी गिराए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस चौकी प्रभारी शुद्धोधन सहित पुलिस अधिक्षक, उप जिला अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्र देकर सम्बन्धित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर महेन्द्र प्रसाद ने दिए गए पत्र में ब्लॉक एवं तहसील स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समरोह के आयोजन का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि कई व्यक्तियों के मकान का सारा पानी बीआरसी के सामने स्थित खेल के मैदान में गिर रहा है, मना करने पर भी लोग नही मान रहे हैं ,जिससे खेल के मैदान पर 04 नवंबर से होने वाले ब्लॉक एवं तहसील स्तरीय रैली हेतु दौड़ के लिए ट्रैक, कबड्डी वालीबाल, टेनिस, खोखो, कुश्ती, आदि का मैदान नही बन पा रहा है। उन्होंने अतिक्रमण तथा घर का सार पानी खेल के मैदान में गिराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post