प्रधान संघ बैठक – मत्स्य पालन जमा धनराशि सहित बिना ग्राम प्रधान के सत्यापन के कोटा उठान को लेकर ज्ञापन
रमेश कुमार
विकास खंड शोहरतगढ़ ब्लॉक सभागार में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन शोहरत गढ़ में विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष आदरणीय डॉ पवन मिश्रा उपस्थित रहे।
जिसमें मत्स्य पालन हेतु जमा धनराशि को तत्काल ग्राम निधि में भेजने हेतु एस डी एम शोहरत गढ़ को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें एसडीएम महोदय ने एक सप्ताह के अंदर भेजने का आश्वासन दिया।
कोटेदार द्वारा सम्मानित ग्राम प्रधान से विना सत्यापन राशन का उठान न कराया जाए उसके लिए सप्लाई इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। और सभी सम्मानित प्रधान साथियों से एक अपील और की गई कि अपने अपने ग्राम पंचायत में सम्मानित किसान साथियों को जागरूक किया जाएकि कोई फसल अवशेष न जलाएं।
इस दौरान सम्मानित प्रधान साथियों में अब्दुल अजीज, विक्रम यादव, सुनील सिंह , शिवलाल, आसिम नैयर , पिंटू पटेल, अजय , सुनील, अनिल पांडेय, रामू सहानी, राम मिलन, शिवांकर, सुबास यादव, गंगा राम सहित सभी सम्मानित प्रधान साथियों का योगदान सराहनीय रहा ।