सिद्धार्थ नगर – बाईपास विहीन पुलिया का अप्रोच अधूरा , पेमेंट पूरा , ठेकेदार फरार

धान की फ़सल के कटाई मे कम्बाइन मशीन और ट्रैक्टर ट्राली खेत में ले जाने के लिए 5 से 6 कोमीटर दूरी तय करके जाना मजबूरी है । जिम्मेेदार अनजान बने हुए है ।

1 – पुलिया अधूरा होने से सबसे ज्यादा बुरा असर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थय और 112 पुलिस सहित आदि पर पड़ रहा

2 – सम्पर्क मार्ग सहिला -उदयपुर परसौना के बीच एक वर्ष से पुलिया के अधूरे
अप्रोच का मामला है

– 3 मीटर स्पान (पुलिया ) की लागत लगभग 16 लाख रुपये और निर्माण कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के द्वारा होना है

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । लोटन सोहास मार्ग पर स्थित सम्पर्क मार्ग सहिला भगता उदयपुर परसौना होते हुए पड़ोसी जनपद महाराजगंज के नगर पालिका बृजमनगंज को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण ग्रामीणों और राहगीरों के सुगमता पूर्वक आवागमन हेतु हुआ था । उक्त इसी सम्पर्क मार्ग सहिला – उदयपुर के बीच सड़क मे एक वर्ष पहले 3 मीटर स्पान की
अधूरा पुलिया व अप्रोच छोड़ देने से क्षेत्र के ग्रामीणों , राहगीरों ,गर्भवती माताओं , छात्र छात्राओं , एम्बेन्स 102 व 112 पुलिस की आदि के लिए जी का जंजाल बन गया है ।

प्राप्त जानकारी के नुसार पता चला है कि उक्त पुलिया का निर्माण करदाई संस्था लोक निर्माण विभाग सिद्धार्थनगर द्वारा निर्मित होना था । जिसकी लागत् लगभग 16 लाख के आस पास है ।

ग्रामीणों की माने तो ठेकेदार का पेमेंट पूरा हो चुका है । जबकी पुलिया का अप्रोच एक वर्ष से अधूरा है । बाइपास् भी नदारद है । जिसके कारण उक्त मार्ग पर चलना राहगीरों और ग्रामीणों का जी का जंजाल बन गया है । उक्त पुलिया अधूरा होते हुए ठेकेदार फरार हो गया जिम्मेदार अंजान् बने हुए हैं ।

विदित हो कि उक्त सम्पर्क मार्ग पर क्षेत्र के ग्राम देवपुरमस्जिदिया , कौलपुरग्रांट मैनहवा , तुलसीपुर , मल्लाह डीह , निबिहवा , सेमरा , भिटपरा , पंडितपुर , दहला , मेहनाग , बेलवहिया , डिहवा , भेलौजी , महुआ , सिंहोरवा , सोहास बाजार , सोहास दरमियानी , इमिलिहा , कठहा , खखरा , महुआ घाट , रामपुरवा , मुंडीला , खखरा बुजुर्ग , सेमराहना सहित क्षेत्र के कई दर्जन ग्रामीणों और रहगीरों का नित्य उक्त संपर्क मार्ग से बृजमनगंज , गोरखपुर सहित अन्य शहरों मे दो पहिया और चार पहिया वाहन से आना जाना होता था । जो अब नही हो रह है ।


ग्राम प्रधान प्रति निधि कोमल मौर्य , अजय चौरसिया , राहुल सिंह , पियूष सिंह , समाज सेवी महेश यादव , पूर्व प्रधान गुड्डू यादव सहित सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि

दिक्कतें काफी हैं जो बयां नही कर सकते , इस तरह चकमा नही देना चाहिए रहगीरों और ग्रामीणों को – कोमल मौर्या

छात्राओं ,दो पहिया और चार पहिया वाहनों सहित समस्त ग्रामीणों को काफी दिक्ते हो रही हैं । यदि एक सप्ताह मे उक्त पुलिया का अप्रोच ठीक नही हुआ तो डीएम साहब से लिखित शिकायत की जाएगी । यह कहना है ग्राम सभा साहिला भगता के प्रधान प्रतिनिधि कोमल मौर्या का ।

अप्रोच जल्द होगा ठीक – बी के गुप्ता

सिद्धार्थनगर । पुलिया के अप्रोच मे बेशक लेट हुआ है । चुंकि मिट्टी जहां लेनी थी वहाँ पर पानी भरा हुआ है । फिर कैसे भी करके कार्य को किया जायेगा ।
वैसे पुलिया बना हम रहे हैं । धन मनरेगा से आवंटित हुआ है । यह कहना है लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीकेगुप्ता व आवर अभियंता सोहन गुप्ता का ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post