शान व शौकत के साथ मनाया गया हजरत दरिया शाह का उर्स, हजारों जायरीन रहे शामिल
इसरार अहमद
बीते साल की तरह इस साल भी हजरत दरिया शाह बाबा का उर्स बड़े शान व शौकत से मनाया गया है। जिसमें उलमा ए कराम, कव्वाल ,शायरों एवं राजनैतिक पार्टियों के नेताओं के साथ हजारों जायरीन शामिल रहे । जनपद सिद्धार्थ नगर के खुनियांव के उडवलिया गॉँव में स्थित दरिया शाह उर्फ उडवलिया वाले बाबा के नाम से मशहूर सूफी हजरत दरिया शाह रहमतुल्लाह के मानते चाहने वालों का यूं तो प्रत्येक जुमेरात को उनके मजार पर जा कर खिराज ए अकीदत पेश करने का सिलसिला दशकों से बदस्तूर चलता आ रहा है। मंगल बुध को आयोजित दो दिवसीय उर्स में हजारों जायरीनों ने बाबा के मजार पर चादर चढ़ा कर फातेहा ख्वानी में हिस्सा लिया है। मजार शरीफ के गुस्ल के बाद चादर चढ़ाई गई। जुलूस के साथ गागर सिर पर उठाए सैकड़ों मुरीदों का जोश देखने लायक रहा ।
रात में महफिल ए शमा आयोजित किया गया जिसमें दूर दराज से आए मशहूर कव्वालों ने अपनी आवाज के जादू से महफिल में बैठे लोगों का दिल जीत लिया। प्रबंधक मुनव्वर हुसैन ने उर्स की जिम्मेदारी संभाल रखी थी। उनकी कोशिश थी कि बाबा के दरबार में आए हिंदू मुसलमान अकीदतमंदो को यहाँ रहने खाने पीने में कोई परेशानी न हो। मौलाना शमशुल्लाह, तबारक अली भी जायरीनों की देख भाल में लगे हुए देखे गए ।