अल्लाह पाक से डरो और समाज में फैली बुराइयों से दूर रहो : नाजिम अहल ए हदीस उत्तर प्रदेश.
डॉ शाह आलम
अल्लाह पाक से डरो और समाज में फैली बुराइयों से दूर रहो । यह हिदायत मिसबाहुल उलूम रामपूर में आयोजित दीनी जलसा में मुसलमानों को दी गई है। जलसा ए आम का आगाज कुरआन पाक की तलावत से किया गया। बिलाल फैजी ने हम्द व सना पढ़ कर और अब्दुल मन्नान मिसबाही ने नात पढ़ कर मजलिस में मौजूद लोगों को दीन की बातों को समझाने की कोशिश किया । मजलिस की अध्यक्षता जमीअत अहले हदीस उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन मदनी एवं संचालन जमीअत अहले हदीस शोहरतगढ के नायब नाजिम बहरुलउलूम मदरसा अंतरी बाजार के प्रधानाध्यापक मौलाना अब्दुल रशीद सल्फी ने किया । इजलास ए आम की अध्यक्षता करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन मदनी नाजिम जमीअत अहले हदीस उत्तर प्रदेश ने कहा है कि ए लोगों अल्लाह पाक से डरो, नमाज व रोजा के जरिए से अल्लाह पाक से जुड़ो, समाज में फैली बुराइयों से खुद भी दूर रहो और दूसरों को भी बुरे कामों से रोकने की कोशिश करो। मौलाना ने औरतों व बच्चियों को परदे में रहने की हिदायत देते हुए कहा है कि परदा (नकाब) समाज में फैली बुराइयों बेहयाइयों को रोकने में अहम भूमिका निभाती है। हम सभी को इस बात पर गौर करने की जरूरत है।
इजलास ए आम में समाज सेवी जिला पंचायत सदस्य परवेज आलम, प्रधान इफतेखार अहमद, शोएब अख्तर ने उलमाए कराम के साथ मौलाना अब्दुल रशीद सलफी की किताब तारीख ए मकातिब व मदारिस अहल ए हदीस का विमोचन किया । इस मौके पर मौलाना शमीउल्लाह झंडे नगर नेपाल, मौलाना शकील सलफी सोहांस सिद्धार्थ नगर, मौलाना सऊद अख्तर बढ़नी, मौलाना जमशेद आलम नाजिम अहल ए हदीस शोहरतगढ, वसीउल्लाह मदनी नाजिम अहल ए हदीस सिद्धार्थ नगर सहित भारी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रहीं।