कुशीनगर अस्पताल में कुत्ता चाट रहा घायल मरीज का खून : मानवता शर्मसार
डॉ शाह आलम
कुशीनगर नगर जनपद के जिला अस्पताल में एक घायल मरीज पहुंच कर बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ा। जो घंटों फर्श पर पड़ा रहा । उसे देखने अस्पताल कर्मी तो नहीं पहुंच सके लेकिन एक कुत्ता जरूर मरीज के पास पहुंच गया और घायल व्यक्ति के सिर से निकलते खून को चाटते देखा गया ।
इस मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना का वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए
जिलाधिकारी कुशीनगर एस राज लिंगम ने बताया है कि यह घटना विचलित कर देने वाली है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए छ: स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है एवं चिकित्सकों पर कार्रवाई के लिए शासन को अवगत करा दिया गया है। जाँच में दोषी पाए जाने वाले चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।